सड़क पर शराब पी रहे 10 लोगों को पुलिस ने पकड़ा

हापुड़।

जनपद में पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हंगामा करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाते हुए देहात पुलिस ने में एक ही रात में 10 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की।

जानकारी के अनुसार देहात क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर खुलेआम सड़कों पर शराब पीने वाले 10 लोगों को गिरफ्तार किया। ज्यादातर जगह लोग शराब ठेकों के आसपास ही सड़क पर शराब पीते पकड़े गए।

थाना प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि लोग सड़कों पर शराब ना पिएं, अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।

Exit mobile version