सख्ती: जनता की समस्याओं का समाधान ना करनें वालें लेखपालों की डीएम ने रोकी सैलरी, दी चेतावनी
हापुड़। जनपद में जनता द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायतों के समाधान ना करनें वालें 18/लेखपापालों की डीएम ने सैलरी रोककर चेतावनी दी हैं।
डीएम मेधा रूपम ने बताया कि जिलों की तीनों तहसीलों में सर्वे कराया गया। इसमें सीएम हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज होने वाली शिकायतों का फीडबैक लिया। शिकायत करने वालों ने सर्वे में बताया कि समस्याओं के निस्तारण को लेकर कोई मौके पर नहीं आया और न ही शिकायत का निस्तारण हो सका है। मामले की गंभीरता पर हापुड़ के पांच, धौलाना के पांच और गढ़मुक्तेश्वर के आठ लेखपाल की सैलरी पर रोक लगाई है।