श्री चंडी संस्कृत पाठशाला में संस्था ने करवाया कमरे के फर्श व दीवार पर टाइलीकरण का कार्य,किया उद्घाटन

 

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

मानव सेवा मिशन हापुर द्वारा श्री चंडी संस्कृत पाठशाला में कमरे के फर्श में दीवार पर टाइल्स तथा पानी की निकासी के लिए पाइप लगाने के कार्य का उद्घाटन किया गया।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के चंडी रोड़ स्थित श्री चंडी संस्कृत पाठशाला में मानव सेवा मिशन ने

टाइल्स तथा पानी की निकासी के लिए पाइप लगाने के कार्य का अवलोकन

मानव सेवा मिशन हापुर द्वारा श्री चंडी संस्कृत पाठशाला में कमरे के फर्श में दीवार पर टाइल्स तथा पानी की निकासी के लिए पाइप लगाने के कार्य का अवलोकन किया गया

संस्था के अध्यक्ष विनोद गुप्ता व महामंत्री दिनेश माहेश्वरी ने कहा कि संस्था द्वारा आगे भी इस तरह के कार्य किए जाते रहेंगे। निधन निधन छात्र-छात्राओं को ड्रेस स्टेशनरी व स्कूल फीस देने के लिए योजना है ।

संस्था से जुड़े राकेश माहेश्वरी व अरूण अग्रवाल ने कहा कि शहर की साफ सफाई कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा ।

इस अवसर पर संस्था के संरक्षण जेपी गुप्ता,टी. आर. शर्मा,मुकेश माहेश्वरी,डालचंद अग्रवाल,राजेश मित्तल , राजाराम शर्मा,आर के गुप्त,सुरेश जिंदल,सचिन गुप्ता, माधव बंसल ,गिरीश चंद्र अग्रवाल,नरेश शर्मा ,राजीव जैन, बिजेंद्र आदि मौजूद थे।

Exit mobile version