शौर्य प्रशिक्षण में छात्राओं ने दिखाया दम,1947 में विभाजन पर सनातनधर्मियों पर भंयकर कष्ट और जुल्म किया -प्रज्ञा

हापुड़। विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी शौर्य प्रशिक्षण वर्ग मेरठ प्रांत का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर मोदीनगर मार्ग हापुड़ में आयोजन चल रहा है!
प्रांत के 9 विभागो में मेरठ ,नोयडा ,बुलन्दशहर,मुरादाबाद ,सहारनपुर ,गाजियाबाद ,लक्ष्मी नगर,सम्भल ,बिजनोर व हापुड़ से दुर्गा वाहिनी की सैकड़ों की संख्या में बहनों ने अपनी सहभागिता दर्ज की शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में बहनों को बौद्धिक एवं मानसिक व शारीरिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें केंद्रीय, क्षेत्रीय, व प्रांत के अधिकारियों के द्वारा दुर्गा वाहिनी की बहनों को राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव सनातन धर्म के संस्कार एवं आत्मसुरक्षा वह समाज में सजग रहने के लिए जिम्मेदारियों की भावना का बोध कराया जा रहा है।
भारत विभाजन की विभीषिका विषय पर प्रज्ञा माहला दीदी – अखिल भारतीय संयोजिका दुर्गावाहिनी विस्तार से बताया कि 1947 में विभाजन पर सनातन धर्मियो पर कितना कष्ट और जुल्म किया गया इससे बड़ी विभीषिका ओर जुल्म इतिहास में किसी भी देश और धर्म पर नही हुआ
किसी भी युद्ध को जितने हेतु, हमें शारीरिक एवं मानसिक तौर पर बलशाली होना चाहिए, जिसके लिए हमें प्रशिक्षण की अत्यंत आवश्कता होती हैं, प्रशिक्षण से हमारी शारीरिक बल व बुद्धि मजबूत होती हैं, आज हमारे समाज में राक्षस प्रजाति की मानसिकता रखने वाले, बहुत से हैवान बैठे हैं, उनसे निपटने हेतु हमारी बच्चीयों तथा मातृ शक्ति को शारीरिक एवं मानसिक तौर में दृढ मजबूत होना होगा, हैं,जिसमे बहन बेटियो को अपने धर्म के प्रति जागरूकता, राष्ट्रभक्ति, माता पिता का सम्मान, सनातन का ज्ञान एवं संस्कार, जुडो कराटे, दन्ड चलाना, आत्म रक्षा की सम्पूर्ण अभ्यास कराया जा रहा हैं, इस अभ्यास द्वारा बहन बेटियों को देश-धर्म के प्रति, जागरूक तथा मजबूत बौद्धिक द्वारा किया l ओर बताया कि हम सभी अपने घर की बहन बेटियों को इस प्रशिक्षण वर्ग में अवश्य भेजे जिससे वो शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत हो सके।

इस मौकें पर जिला अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष गिरीश त्यागी, जिला धर्म प्रसार प्रमुख दीपक त्यागी,जिला काजल जी प्रांत सहसंयोजिका,सावित्री जी, योगेश गोयल कोषाध्यक्ष,गोरक्षा प्रमुख रीतिक त्यागी,अरुण अग्रवाल नगर अध्यक्ष, आशुतोष जी नगर कार्यकारिणी अध्यक्ष, ध्रुव कंसल, अर्चित नगर मत्री, अभय नगर संयोजक,अंकुर नगर विद्यार्थी प्रमुख, मोहित, अभिषेक, अभिषेक त्यागी उपखंड अध्यक्ष, सुमित प्रखंड अध्यक्ष, आदि मौजूद थे।

Exit mobile version