शेयर बाजार में 200 प्रतिशत मुनाफे का लालच देकर साइबर ठगों ने की एक लाख रुपए की ठगी

शेयर बाजार में 200 प्रतिशत मुनाफे का लालच देकर साइबर ठगों ने की एक लाख रुपए की ठगी

, हापुड़।

थाना हाफिजपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से साइबर ठगों ने शेयर मार्केट में दुगुना के मुनाफे का लालच देकर एक लाख रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार हाफिजपुर के गांव चित्तौली निवासी मोहित शर्मा ने बताया कि साइबर ठगों ने उसके मोबाइल पर शेयर मार्केट में दुगुना मुनाफे का लालच उनके मोबाइल पर एप डाउनलोड करवाया और रुपया लगवाकर दो चार बार मुनाफा दिया।

पीड़ित ने बताया कि साइबर ठगों ने मुनाफे के नाम पर शेयर मार्केट में एक लाख रुपए लगवा दिए । इसके बाद साइबर ठगों ने 2.30 लाख रुपये का लोन देकर उन पर रूपया चुकाने का दबाव बनाने लगे, जबकि उनके एक लाख रुपए भी जब्त कर लिए थे।

थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version