शिवा पाठशाला में मनाया गया स्वच्छाजंलि दिवस, बच्चों व शिक्षकों को दिलाई स्वच्छता की शपथ

हापुड़। नगर क्षेत्र के शिवा प्राथमिक पाठशाला में रविवार को
नगर क्षेत्र के शिवा प्राथमिक पाठशाला में स्वच्छाजंलि अभियान के अन्तर्गत समस्त छात्र छात्राओं व स्टॉफ ने स्वच्छता की शपथ ली, प्रभात फेरी निकलकर लोगों को श्रमदान के लिए जागरूक किया। समस्त स्टॉफ द्वारा विद्यालय की साफ सफाई, धुलाई, शौचालयों की सफाई ,पानी की टंकी की व किचन आदि की साफ सफाई की गई।
संचारी रोगो से बचाव के लिए बच्चो व अभिभावकों को जकरूक किया जिसमें प्रधानाध्यापिका डाक्टर सुमन अग्रवाल ने कहा कि हमें अपने घरों, कार्यालयों, प्रतिष्ठानों आदि स्थानों को साफ रखना चाहिए और आसपास गन्दगी जमा नहीं होने देनी चाहिए। साफ़ सफ़ाई का विशेष ध्यान रखते हुए हमें अपने आप को सुरक्षित रखना चाहिए। उन्होंने सभी बच्चों व स्टाफ को स्वच्छता की शपथ दिलाई। बच्चों को खीर,पूरी,सब्जी व अंत में मिष्ठान भी वितरित किए गए।
इस मौकें पर बच्चों के अभिभावक,शिक्षिका डाक्टर हरजीत कौर,नीतू नारंग, लक्ष्मी शर्मा, सरला,सुमन आदि मौजूद थे।

Exit mobile version