शिक्षकों ने किया खंड़ शिक्षाधिकारियों का सम्मान,स्मृति चिन्ह व बुकें किए भेंट


हापुड़/सिम्भावली (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ, शाखा जनपद हापुड के तत्वावधान में पूर्व माध्यमिक वि. (कम्पोजिट) मौ.पुर आजमपुर वि.क्षे.सिम्भावली में निवर्तमान खण्ड शिक्षा अधिकारी मौ. राशिद का विदाई समारोह तथा नवनियुक्त खडं शिक्षा अधिकारी अलका अग्रवाल सिम्भावली अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए मण्डल अध्यक्ष डेवेन्द्र पाल ने सभी शिक्षकों से परिभ्रम व निष्ठा से शिक्षण कार्य का आव्हान किया।
. जिला अध्यक्ष राजेन्द्र यादव और जिला महामेली सलेन्ड कुमार शिशोदिया ने मण्डल अध्यक्ष को माल्यार्पण एवं शॉल प्रदान का सम्मानित किया तथा निवर्तमान खंड़ शिक्षाधिकारी मो. राशिद तथा नवनियुक्त अलका अग्रवाल को बुके, माला एवं शॉल प्रदान करके सम्मानित किया।
इस अवसर पर निवर्तमान खंड शिक्षाधिकारी मौ. शशिद ने विकास क्षेत्र में गुजारे हुए अपने समय को याद करते हुए एवं शिक्षकों से मिले सम्मान के लिये आभार व्यक्त किया।
वहीं नवनियुक्त अलका अग्रवाल ने ईमानद्वारी एव्यक्तिम से कर्तव्य पूरा करने की अपेक्षा की तथा आश्वासन दिया कि शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण यथा शीघ्र सुगमतापूर्वक किया जायेगा।
समारोह का संचालन संघ के जिला संरक्षक उमेश शर्मा ने किया । जिलाध्यक्ष ने सभी आगुन्तकों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। समारोह में राजेन्द्र कुमार यादव जिला अध्यक्ष ,महामंत्री सतेन्द्र कुमार शिशौदिया, चंन्द्र किरण , मुन्नालाल, उमेश त्यागी, मनोज कुमार, संदीप कुम सतीश यादव, विकास सोम, सुषमा, रेखा शर्मा, अंशु, शशिभूषण नितेश कुमार, रण सिंह, निजेन पूण आदि का सहयोग रहा।

Exit mobile version