शासन से बेसिक शिक्षा के बच्चों के लिए भेजी गई किताबें कबाड़ी के यहां पकड़ी,दो कर्मचारी चोरी कर लाए थे बेचनें,बीएसए ने किया संस्पेंड ,मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट को पलीता लगा रहे हैं विभाग के कर्मचारी
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
शासन द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में सत्र शुरू होनें के काफी महीनों बाद वितरण को भेजी गई किताबों को विभाग के ही दो कर्मचारियों ने चोरी कर कबाड़ी के यहां बेचते समय रंगें हाथ पकड़े गए। विभाग ने एफआईआर दर्ज करवाकर दोनों कर्मचारियों को संस्पेंड कर दिया। जिससे विभाग में हड़कम्म मचा हुआ हैं।जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों की शिक्षा को लेकर अधिकारी गंभीरता से ले रहे हैं,वहीं कर्मचारी सरकार की योजना को पतीला लगानें में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के खंड़ शिक्षाधिकारी कार्यालय में बच्चों को वितरण हेतू निःशुल्क पुस्तकें आई थी। गुरुवार देर शाम बीआरसी कार्यालय पर तैनात दो कर्मचारियों परवेज अहमद व प्रंशात कुमार ने कार्यालय का ताला खोलकर वहां रखी 22 कट्टें भरी किताबों को गाड़ी में रखकर बहादुरगढ़ क्षेत्र में कबाड़ी के यहां बेचनें को लाए थे।
घटना की सूचना मिलते ही एक अन्य कर्मचारी देवेन्द्र कुमार ने अधिकारियों को सूचना देकर पुलिस के साथ कबाडी के यहां पहुंचे और रंगें हाथ कर्मचारियों को किताबें बेचते पकड़ लिया और किताबें बरामद की।बीएसए अर्चना गुप्ता ने बताया कि दोनों आरोपी कर्मचारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाकर संस्पेंड कर दिया गया हैं और मामलें की जांच की जा रही हैं।