हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में एक व्यक्ति ने मेरठ निवासी एक युवक पर उसकी पुत्री की शादी से एक माह पूर्व बहला फुसलाकर भगानें व साथ ही लाखों रूपए की नगदी व जेवरात ले जानें का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम आरिफपुर सरावनी निवासी शाहिद ने बताया कि उसकी पुत्रियों की शादी 23 जून को होना तय हुई थी । जिसको लेकर वह 25 मई को वह अपनी रिश्तेदारी में गया था ।
पीड़ित ने बताया कि उसके पीछे घर से मेरठ निवासी मोनू उसी दिन रात में उसकी बेटी साइस्ता को बहला फुसला कर ले गया तथा शादी के लिए घर में रखें लाखों रूपयें के सोनें व चांदी के जेवरात व चार लाख रुपए लेकर फरार हो गया। जिसकी तहरीर थाने में दी है।
पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।