हापुड़ (अमित मुन्ना)।
आजादी का अमृत महोत्सव #हरघरतिरंगा अभियान के अंतर्गत भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, की जिला और नगर इकाई ने तिरंगा बाइक रैली का आयोजन रेलवे पार्क फ्री गंज रोड से अतरपुरा तक किया और अतरपुरा चौपला पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, जिला-हापुड़ के जिलाध्यक्ष ने व्यापारियों और जनता को तिरंगा वितरण किये।
इस अवसर मंडल के भाजपा नेता मनीष गर्ग नीटू , जिला संयोजक मनीष कंसल (मक्खन), जिला महामंत्री दीपक , जिला कानूनी सलाहकार विवेक गर्ग एडवोकेट, जिला मीडिया प्रभारी राहुल बंसल, जिला मंत्री भगवंत गोयल (चावल वाले), अरुण गर्ग, नगर अध्यक्ष सुधीर गुप्ता (सम्राट वाले), महामंत्री अनुज गर्ग, सौरभ मित्तल (सी सी टी वी वाले), अरुण त्यागी, शलभ (आलू वाले), प्रदीप गर्ग, आशीष गर्ग, कपिल अग्रवाल (डब्बू), अभि शर्मा, अक्षय अग्रवाल, उत्सव सिंघल, आदि प्रतिभाग किया।