व्यापारियों के खाघ लाईसेंस अधिक से अधिक बनाएं जाएं -डीएम , चैकिंग के नाम पर व्यापारियों का ना हो उत्पीड़न – ललित कुमार

हापुड़। जिला खाद्य सुरक्षा एवम् औषधि सतर्कता समिति हापुड़ की बैठक जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा जी की अध्यक्षता में हुई जिसमें खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता , व्यापारियों के लाइसेंस की अनिवार्यता , खाद्य तेल ,दूध, राइस ,आटे का फोर्टिफिकेशन आदि विषयों पर चर्चा की गई तथा सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि मांस की बिक्री बिना लाइसेंस के ना हो और व्यापारियों के लाइसेंस अधिक से अधिक संख्या में बनाया जाए।

संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित कुमार छावनी वालों ने कहा कि चैकिंग के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न ना होनें पाएं।

मीटिंग में अपर जिलाधिकारी, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा, उपायक्त उद्योग, मण्डी समिति सचिव, ई ओ नगरपालिका , मुख्य चिकित्साधिकारी आदि अधिकारी व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित कुमार अग्रवाल छावनी वाले, मैडिकल एसोसियेशन के सचिव भारत गर्ग आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version