विभिन्न मांगों को लेकर सपा कार्यकत्ताओं ने डीएम कार्यालय पर किया धरना-प्रदर्शन, राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा
हापुड़ (रिशु सिंह)।
समाजवादी पार्टी जनपद हापुड़ के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी हापुड़ के पदाधिकारीगण व कार्यकर्ताओं के द्वारा
अनेकों मुद्दों पर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर जिला अधिकारी महोदय के द्वारा राज्यपाल महोदया के लिए ज्ञापन दिया गया प्रदेश में व जनपद पर अनेक मांगों को रखा गया ।
डीएम को सौंपें ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश पहले से मंहगाई की मार से बेहाल व परेशान हैं हाल ही में सरकार के द्वारा घरेलू रसोई गैस सिलेण्डर पर 50 रूपये की वृद्धि करते हुये जनता की कमर तोड़ने का काम किया है। उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी चर्म सीमा पर है जिस कारण उत्तर प्रदेश की आर्थिक स्थिति कमजोर हुयी है लेकिन प्रदेश की सरकार रोजगार पर कोई ध्यान नहीं दे रही है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली व लखनऊ जाने वाले यात्रियों की यात्रा का सुगम बनाने हेतू शाम 8 बजे से प्रातः 5 बजे तक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों का आवागमन हापुड़ बाई-पास के बजाह हापुड़ के अन्दर से कराये जाये। उत्तर प्रदेश व जनपद हापुड के निजी प्राईवेट स्कूलों में मनमाने ढंग से फीस वसूली जा रही है तथा प्राईवेट किताबों को लगाकर जबरदस्ती चिन्हित दुकानें खरीदने के लिये मजबूर किया जा रहा है।
ज्ञापन में कहा गया कि उत्तर प्रदेश व जनपद हापुड़ के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रवेश शुल्क के नाम पर 300 से 500 रूपये तक प्रत्येक छात्र व छात्राओं से वसूले जा रहे हैं। जनपद हापुड़ नगर पालिका क्षेत्र में गन्दी के अम्बार लगे हैं। नालियों में बेतासा उफनता हुआ कचरा अवारा कुत्ते एवं बन्दरों का भंयकर प्रकोप है।
इस अवसर पर भारी संख्या में महिला कार्यकर्ता व संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे पूर्व जिला अध्यक्ष तेजपाल प्रमुख, इकबाल कुरैशी प्रदेश सचिव, श्यामसुंदर भुर्जी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, संजय सिंह यादव जिला प्रवक्ता / जिला उपाध्यक्ष, राजेश यादव जिला अध्यक्ष शिक्षक सभा, जिला अध्यक्ष महिला सभा रेशमा यादव, यशी यादव जिला सचिव, सीमा तनेजा प्रदेश उपाध्यक्ष मजदूर सभा, पुरुषोत्तम वर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मजदूर सभा, वसीम मेवाती, कमल मंसूरी, दीपिका चुग, आस मोहम्मद जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक , रविंदर यादव जिला अध्यक्ष छात्र सभा, हम्माद चौधरी जिला सचिव, रिजवान चौधरी विधानसभा अध्यक्ष गढ़, आदेश गोस्वामी जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, शहजाद चौधरी, हसीन चौधरी जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड, राकेश कुमार, रविंद्र कुमार, जतिन कुमार जिला अध्यक्ष बाबा साहब वाहिनी, सद्दाम कुरेशी जिला अध्यक्ष अधिवक्ता सभा, अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित