विभिन्न मांगों को लेकर रेलवेकर्मियों ने किया धरनाप्रदर्शन
हापुड़।
यूनियन एनआरएमयू के पदाधिकारियों और सदस्यों ने रेलवे कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन लोको पायलट एवं गार्ड लाबी के बाहर किया गया था।
यूनियन के सचिव राजेश अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न मांगों मोबइल फोन रनिंग रूम में जमा कराने का प्रशासन का इरादा, रनिंग स्टाफ को डयूटी पर उसके परिवार से बात करने पर रोक लगाने, रनिंग स्टाफ के घर सीएलआइई को भेजने का प्रयास, एलपीएस के पदों को खत्म करने की योजना. साप्ताहिक रेस्ट समय पर न देना व दे कर कैंसिल करना, छुट्टी समय पर ना मिलना और उनको कैंसिल करना, मेल व यात्री गाड़ी के लिंक टाइट करना दूरी बढ़ना, रनिंग स्टाफ को मशीन की तरह प्रयोग करना ओटी समय से न देना, ओटी सीएमएस से चार्ज न करना, एएलपी को गार्ड की तरह प्रयोग बिना ट्रेनिंग के करना आदि को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया हैं।
इस मौकें पर रेलवेकर्मी नीरज चौधरी, हरिपाल मीना, राजेंद्र सिंह, ओम दत्त, अमरीश पाल आदि मौजूद थे।