वित्त मंत्री द्वारा पेश किए बजट में उघमियों ने की बैठक ,उघोगों के लिए रियायत लेनें की मांग की

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

केंद्र सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद भवन में पेश किए बजट के बाद उघमियों ने एक बैठक कर लाभ हानि के लिए बैठक कर निराशा जताई व उघोगों के लिए रियायत लेनें की मांग की।

धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के सचिव धीरज चुग (सोनू) ने फैक्ट्री पर उघमियों ने बैठक कर बजट से एमएसएमई उद्योगों को होने वाले लाभ तथा हानि पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक में चेप्टर अध्यक्ष शान्तुन सिंघल,अशोक छारिया, प्रमोद गोयल, राजेंद्र गुप्ता, शांतनु सिंहल, पवन कुमार शर्मा, कपिल अरोड़ा, अतुल गोयल, प्रेम कुमार राजन आदि मौजूद थे। उघमियों ने अधिकांश बजट को निराशाजनक बताते हुए उघोगों के लिए रियायत लेनें की मांग की।

Exit mobile version