वाहनों पर एएसपी ने लगाए रिफ्लेक्टर, चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए किया जागरुक

हापुड़।सिंभावली चीनी मिल में गन्ना लाने वाले वाहनों पर मिल प्रबंधन की ओर से रिफ्लेक्टर लगाए गए। एएसपी और मिल के मुख्य महाप्रबंधक ने गन्ना लाने वाले वाहन चालकों को रिफ्लेक्टर लगाने और कोहरे में सावधानी से वाहन चलाने को जागरूक किया।     सिंभावली शुगर मिल में गन्ने के वाहनों ट्रक, ट्रिपलर, ट्रैक्टर ट्राली, बुग्गियों आदि पर मिल प्रशासन द्वारा रिफलेक्टर लगाए गए।   अभियान की शुरुआत एएसपी सर्वेश कुमार मिश्रा, मुख्य महाप्रबंधक करण सिंह, सीओ पवन कुमार, पिलखुवा सीओ डा तेजवीर सिंह एवं थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने किया। शुगर मिल के केन यार्ड में खड़े गन्ने के वाहनों पर रिफलेक्टर व लाल कपड़े लगाए गए। इस दौरान एएसपी सर्वेश मिश्रा, मुख्य महाप्रबंधक करण सिंह ने चालकों को रिफ्लेक्टर और लाल कपड़ा वाहन पर लगाने का महत्व समझाया।    उन्होंने कहा कि अभियान के तहत सभी वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे। इससे कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने में सहायता मिलती है। इस अवसर पर गन्ना महा प्रबंधक विश्वास राज, मनोज गोयल, केपी राणा, दिनेश शर्मा, अमानउल्ला, सुनील मलिक आदि मौजूद रहे। 

Exit mobile version