वाट्सएप ग्रुप पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर कथित पत्रकारों पर दर्ज हुई एफआईआर

वाट्सएप ग्रुप पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर कथित पत्रकारों पर दर्ज हुई एफआईआर

हापुड़। नगर के बिजली घर में तैनात एक एसडीओ ने मेरठ व गाजियाबाद के दो कथित पत्रकारों सहित तीन लोगों पर वाट्सएप ग्रुप पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से क्षुब्ध होकर एफआईआर दर्ज करवाई है।

मेरठ के थाना इंचौली के गांव गाजीपुर निवासी देवेंद्र यादव ने बताया वह हापुड़ में आवास विकास कालोनी स्थित विद्युत विद्युत वितरण उपखंड तृतीय. पर उपखंड अधिकारी के पद पर तैनात हैं। जिला मेरठ के रोहटा रोड निवासी नरेश  व गाजियाबाद के लोनी निवासी युनुस सैफी ने एक समाचार पत्र के नाम से एक वाट्सएप ग्रुप बनाया हुआ है। ग्रुप पर आरोपियों
ने उन्हें भी जोड़ा हुआ है। आरोपी विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को ब्लैकमेल करने के उद्देश्य से झूठ व भ्रामक व खबरों को ग्रुप पर प्रसारित करते हैं। 15 सितंबर नरेश शर्मा द्वारा वाट्सएप ग्रुप पर उपभोक्ता से रुपए मांगने का आडियो रिकार्डिंग वायरल हुआ। जिसको उन्होंने अपने मोबाइल में सेव कर लिया। आरोपियों ने उनके व जनपद के एक वरिष्ठ अधिकारी के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी ग्रुप पर की। गाली गलौज के साथ धमकी भरे शब्द भी ग्रुप पर लिखे। जिसके बाद वह मानसिक तनाव में आ गए।

थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version