हापुड़। गढ़ तहसील में तैनात लेखपाल द्वारा प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर सुविधा शुल्क मांगने का वीडियो वायरल हो रहा है। एसडीएम विवेक यादव ने इस मामले में लेखपाल से स्पष्टीकरण मांगा है।
बुधवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें लेखपाल रिपोर्ट लगाने के नाम के 300 रुपये मांगते हुए दिख रहा है। युवक उसे दो सौ रुपये देने लगा, लेकिन लेखपाल ने इन्कार कर दिया। तभी युवक ने तीन सौ रुपये दिए तो, लेखपाल ने अपने निजी सहायक को पैसे लेने के लिए आगे कर दिया। एसडीएम विवेक यादव ने बताया कि संबंधित वीडियो के मामले में लेखपाल से स्पष्टीकरण मांगा गया है, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
पहले भी सस्पेंड हो चुका है लेखपाल : जिस लेखपाल की सुविधा शुल्क मांगते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, उनको पूर्व में एसडीएम द्वारा सस्पेंड किया जा चुका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि फरियादियों को तहसील में सुविधा शुल्क न मिलने के कारण छोटे- छोटे कार्यों के लिए चक्कर कटाए जाती है।