लायन्स क्लब हापुड़ स्टार ने आयोजित किया रक्तदान शिविर, 22 लोगो ने किया रक्तदान ,रक्तदान करने आये लोगों को सम्मान पत्र देकर किया सम्मानित


हापुड़(अमित मुन्ना)।
लायन्स क्लब हापुड़ स्टार के तत्वाधान में देवनंदनी अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर में डॉ शिव कुमार एव उनकी पूरी टीम का पूर्ण सहयोग रहा ,।
डॉ शिव कुमार ने बताया कि रक्त को कृत्रिम रूप से बनाया नहीं जा सकता है। यह इंसान के शरीर में स्वयं ही बनता है इसकी आपूर्ति का कोई अन्य विकल्प नहीं है।
.. उन्होंने रक्तदान को महादान बताया, क्लब के सदस्यों ने कहा की एक बार रक्तदान करने से आप तीन लोगों का जीवन बचा सकते हैं। रक्त दान करने से शरीर में रक्त बनने की प्रक्रिया पहले की अपेक्षा स्वस्थ होती है। रक्तदान शरीर मे मौजूद रक्त को पुनर्जीवित करने में सक्षम होता है। रक्तदान शरीर से अतिरिक्त आयरन निकालने का बेहतरीन तरीका है।

क्लब के कोषाध्यक्ष पवन सिंघल ने लोगों से रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान से कोलस्ट्रॉल घटाने में मदद मिलती है। रक्तदान करने से शरीर में नया खून और नई सेल्स बनते हैं जो रक्त को पतला करती है रक्तदान करने से शरीर मे नई ऊर्जा का संचार होता है और हमारी त्वचा साफ व सुंदर बनती है।
रक्तदान शिविर में 22 लोगों ने रक्तदान किया। जिसके बाद संस्था के पदाधिकारियों ने समस्त रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया

. इस दौरान प्रधान नितिन गर्ग, सचिव दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष पवन सिंघल,चेयरपर्सन अंकित शर्मा, तुषार गोयल, विशाल मलहोत्रा, राजीव गर्ग, प्रतीक अग्रवाल, अजय गोयल, कुमुद प्रकाश गोयल, राजीव गर्ग, जुगनु गोयल, गौरव सिंघल, मोहित शर्मा आदि सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version