लाईनमैन की मौत के मामले में एसडीओ व जेई पर दर्ज हुई एफआईआर

लाईनमैन की मौत के मामले में एसडीओ व जेई पर दर्ज हुई एफआईआर

हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में लाईन पर काम कर रहे लाईनमैन की मौत के मामले में एसडीओ व जेई पर एफआईआर दर्ज की गई।

पिलखुवा के गांव आलमपुर निवासी हरवीर सिंह ने बताया कि दो दिसंबर को पुत्र विनीत उर्फ कन्हैया और आनंद रोजाना की तरह अपने काम पर बिजली घर फगौता गए थे। जेई राजकुमार राजकुमार विनीत और आनंद से रंजिश रखता था। चार दिसंबर को विनीत और आनंद ने जेई राजकुमार से गांव के ट्रांसफार्मर का फ्यूज ठीक करने की बात की थी। जिसके बाद जेई ने एसएसओ संजय कुमार से शट डाउन कराने की बात की थी।

शाम को पुत्र विनीत और आनंद ट्रांसफार्मर का फ्यूज को ठीक करने के लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़े तो जेई ने एसएसओ से मिली भगत करके दूसरे फीडर का शट डाउन कर दिया था। जिससे पुत्र विनीत तारों की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया था। दल्ली के एक अस्पताल में छह दिंसबर को पुत्र विनीत ने अपना ब्यान दिया था। 9 दिंसबर को पुत्र विनीत की उपचार के दौरान मौत हो गई थी।

Exit mobile version