राजस्थान के ट्रक चालक परिचालक से दिनदहाड़े 53 हजार रुपए लूटने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना/ रिंशू सिंह )। येथाना हापुड़ देहात क्षेत्र में राजस्थान निवासी एक ट्रक चालक परिचालक ने एक बदमाश पर 53 हजार 500 रूपयें लूटनें का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को राजस्थान निवासी ट्रक चालक खानापुज परिचालक के साथ ततारपुर इंडस्ट्रियल एरिया में माल उतारकर खड़े थे।
ड्राइवर ने आरोप लगाया कि उनके पास कोट पहने एक व्यक्ति आया और ट्रक में रखें 53 हजार 500 रूपयें लेकर फरार हो गया। मामले की तहरीर थाने में दी है।
थानाध्यक्ष सुमित तोमर ने बताया कि मामलें में जांच की जा रही हैं।