हापुड़ । शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य शिक्षक पुरस्कार 2022 से संदीप सिंह ,राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा’ उत्तर प्रदेश के द्वारा सम्मानित किया गया।
राजकुमार सिंह
सहायक अध्यापक
उच्च प्राथमिक विद्यालय अहमदपुर नयागांव (1-8)
ब्लॉक व जनपद- हापुड़
प्रथम नियुक्ति जनपद अलीगढ़ में 2010 में हुई व 01-10-2013 से उपरोक्त विद्यालय में कार्यरत हूं।
विशेष उपलब्धियां-
अध्यापक ड्यूटी का ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के साथ निर्वहन करना।
विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाने के लिए अध्यापक द्वारा अपने साथी अध्यापकों का सहयोग लेकर निरंतर प्रयासरत रहना। बच्चों का साप्ताहिक आकलन कर निपुण छात्र चिन्हित करना व कमजोर छात्रों का उपचारात्मक शिक्षण करना।
छात्रों के शैक्षिक स्तर को बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के शैक्षिक नवाचार विद्यालय स्तर पर किए।
जिसमें गतिविधि आधारित शिक्षा, रोल प्ले आधारित शिक्षा विशेष रही।
विद्यालय में एक प्रधानाध्यापक व दो सहायक अध्यापक के ट्रांसफर होने के बावजूद भी विद्यालय की छात्र संख्या को घटने नहीं दिया।
कोविड-19 महामारी में भी छात्रों को शिक्षा से वंचित होने नहीं दिया। गांव को 6 भागों में बांटा और प्रतिदिन एक-एक मोहल्ले में मोहल्ला कक्षा लगाकर सभी बच्चों को मोबाइल, लैपटॉप, प्रोजेक्टर व टीवी का प्रयोग कर शिक्षण कार्य को जारी रखा। गांव में 5- 7-2021 से 31-8-2021 व 31-01-2022 से 5-2-2022 तक 35 कक्षाएं लगाई।
जिसकी सराहना जनपद में उच्च अधिकारियों द्वारा की गई।
कॉविड-19 में 14-5-2020 को अभिभावकों से व्हाट्सएप के द्वारा व फोन के द्वारा संपर्क कर एक ही दिन में ऑनलाइन 21 छात्रों का ऐडमिशन भी लिया। जिसकी जनपद में उच्च अधिकारियों द्वारा व विद्यालय में प्रधानाध्यापिका मैडम श्रीमती सोनिका रानी द्वारा भी सराहना की गई।
कॉविड-19 महामारी की विकट स्थिति में गांव के 13 युवा साथियों को लेकर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया और उनको शैक्षिक सामग्री प्रेषित की और उनके माध्यम से छात्रों की शिक्षा को जारी रखा।
कोविद-19 हमारी में 4- 8- 2021 से 31- 8 -2021 तक ग्राम में ग्रामवासी श्री जितेंद्र कुमार का सहयोग लेकर उनके घर पर ही मिनी पुस्तकालय स्थापित किया और बच्चों को पुस्तकालय की कमी नहीं होने दी।
जून 2022 में प्रथम संस्था के सहयोग से गांव में समर कैंपेन (कमाल का कैंप) का आयोजन किया गांव के 13 युवा प्रेरणा साथियों को लेकर विद्यालय के 116 बच्चों को चिन्हित कर शिक्षा जारी रखी। जिसकी सराहना जनपद के अन्य अधिकारियों के साथ-साथ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हापुड़/ गाजियाबाद के उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य आदरणीय श्री दिनेश सिंह द्वारा की गई।
विद्यालय से छात्रों के ड्रॉप आउट को कम करने का निरंतर प्रयास किया जाता रहा है।
छात्रों के शैक्षिक स्तर को बढ़ायें रखने के लिए, ग्राम से युवा बच्चों/ग्राम वासियों का सहयोग निरंतर लेता रहा हूं।
मेरे निर्देशन में समय-समय पर विद्यालय के भूतपूर्व प्रतिभाशाली छात्रों द्वारा वर्तमान छात्रों का उत्साहवर्धन करवाया जाता रहा है।
अध्यापन कार्य करते हुए ग्राम वासियों का विशेष स्नेह प्राप्त किया। बच्चों के शैक्षिक स्तर को बढ़ते देखकर ग्राम वासियों ने 3 बार ग्राम में सम्मानित किया।
व
शासन के आदेशानुसार भी जनपद में 5 सितंबर 2021 व 5 सितंबर 2022 को आदरणीय हापुड़ विधायक विजयपाल आढ़ती जी द्वारा विभागीय उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।
मेरे मार्गदर्शन में विद्यालय के छात्रों ने जनपद व प्रदेश स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभा किया व प्रमाण पत्र प्राप्त किया।
मेरी मार्गदर्शन में छात्रों ने जनपद स्तर पर खेलों में भी विशेष स्थान व प्रमाण पत्र प्राप्त किये।
समय-समय पर विद्यालय में अध्ययन कार्य में आई.सी.टी का उपयोग किया।
अध्यापक द्वारा “वर्तमान में प्राथमिक शिक्षा” पर एक शोध पत्र भी लिखा है जो इंटरनेशनल जर्नल ऑफ़ मल्टी डिसीप्लिनरी एजुकेशन एंड रिसर्च में प्रकाशित भी हुआ है।
व
अध्यापक के अनेक शैक्षिक लेख विभिन्न पत्रिकाओं में प्रकाशित भी हुए हैं।
अध्यापक द्वारा विद्यालय के अलावा सामाजिक परिवेश में भी समय-समय पर छात्रों/बच्चों/युवाओं में शिक्षा का संचार करते रहे हैं।
विशेष सम्मान प्राप्त
खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, हापुड़,
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, हापुड़
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जनपद हापुड़, गाजियाबाद
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ से उत्कृष्ट प्रमाण पत्र प्राप्त
व
ब्लॉक, जनपद, राज्य स्तर पर विभिन्न शैक्षिक प्रतियोगिताओं में चयन किया गया।
शिक्षक के कार्य की प्रदेश स्तर पर अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) उत्तर प्रदेश, आदरणीया ललिता प्रदीप मैडम द्वारा शिक्षक के सर्विस काल के शैक्षणिक कार्य की ऊर्जावान शब्दों द्वारा सराहना की गई है।
व
विशिष्ट सराहना
परम आदरणीय विजय किरण आनंद ,महानिदेशक स्कूल शिक्षा व राज्य परियोजना निदेशक,उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा भी मेरे सर्विस काल के शैक्षिक कार्य को देखकर हृदय स्पर्शी, ऊर्जावान, प्रेरणादायक आख्या द्वारा सराहना की गई है। जो शिक्षक के लिए एक गर्व का विषय है। जो शिक्षक को जीवन पर्यंत ऊर्जा प्रदान करती रहेगी।
बधाई देने वालों में
विभागीय उच्च अधिकारी गण, राजनीतिक व्यक्ति, अध्यापक साथी, मित्र, परिवारजन, ग्राम वासी व प्यारे बच्चें।
सभी की हृदय स्पर्शी व ऊर्जावान शुभकामनाएं प्राप्त हुई।