योग शिविर में लोगों ने किए योग आसन,अपने जीवन में उतारते हैं तो हम अनेक रोगों से मुक्त हो सकते हैं – साध्वी देवादिति

हापुड़।

पतंजलि महिला योग समिति के तत्वाधान मेंआयोजित योग शिविर के दूसरे दिन पतंजलि योगपीठ से पधारी साध्वी देवादिति ने लोगों को योग करवाते हुए योग से होनें वालें फायदों के बारे में बताया। हापुड़ के फ्री गंज रोड़ स्थित रेलवे पार्क में साध्वी देवादिति ने बताया कि योग के द्वारा बहुत से रोगों का निदान हो सकता है कपालभाति प्राणायाम को यदि हम अपने जीवन में उतारते हैं तो हम अनेक रोगों से मुक्त हो सकते हैं और योग के माध्यम से हम निरोगी हो सकते हैं यदि हम स्वस्थ रहते हैं तो हमारी परिकल्पनाएं भी स्वस्थ होगी।

उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा लिया गया संकल्प भी पूर्ण होगा तो हम आज यह संकल्प ले कि हम अपने शरीर को निरोगी रखते हुए निरंतर योग करेंगे साध्वी जी के द्वारा अनेक रोगों का इलाज योग के माध्यम से करने के उपाय बताएं । कार्यक्रम दीप प्रज्वल सीनियर एडवोकेट सतेन्द्र गौड़ ने किया।

कार्यक्रम में आशा सोमानी , शशि गोयल, ईश्वरीय कुमारी , विजेंद्र गर्ग , महेंद्र कुमार बंसल , संजय कुमार डाबर आदि मौजूद थे।

Exit mobile version