योगी सरकार में 8 वर्षों से एक दर्जन परिवार अंधकारमय जीवन जीने को मजबूर, कनेक्शन लेने के लिए दर-बदर भटक रहे है,लोग
हापुड़- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में पिछले आठ वर्षों से एक दर्जन परिवारों के सदस्य विद्युत कनेक्शन लगवाने के लिए दर-दर भटक रहे है। विद्युत कनेक्शन नहीं लगने के कारण वह अंधकारमय जीवन जीने को विवश है। पीडि़त लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पर एसडीएम को मांग पत्र सौंपा। जिसमें पीडि़त लोगों ने विद्युत कनेक्शन लगवाने की मांग उठाई है। सोमवार को कलेक्ट्रेट पर एसडीएम को दिये पत्र में पीडि़त लोगों ने कहा कि वह मोदीनगर रोड पर बिजलीघर के पीछे स्थित उक्त कालोनी में अपने घरों में पिछले आठ वर्षों से रह रहे है। कालोनी में विद्युत पोल नहीं लगने के कारण उनके घरों तक विद्युत नहीं पहुंच रही है। जिस कारण वह पिछले आठ वर्षों से अंधकारमय जीवन जीने को मजबूर है। उन्होंने बताया कि वह पिछले आठ वर्षों से विद्युत कनेक्शन लेने के लिए विद्युत विभाग के कार्यालय के चक्कर काट रहे है। लेकिन अभी तक उन्हें विद्युत कनेक्शन नहीं मिला है। जिस कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने एसडीएम से विद्युत कनेक्शन लगवाने की मांग की है। इस अवसर पर जयपाल सिंह,देव कुमार,रोहित कुमार,प्रदीप कुमार,संदीप कुमार,कमलेश देवी,आदित्य शर्मा,निशा,ललीता,इन्द्रराज सिंह,मामचंद,राजन आदि उपस्थित थे।