हापुड़ (अमित मुन्ना)।
युवा वैज्ञानिक मो नदीम ने एक
बार फिर अपने हापुड़ जिले के नाम का रोशन किया। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्था (isro) के कंपटीशन में 83 परसेंट अंक मिलें है।
इसरो का ये कंपटीशन 4अक्टूबर से 10अक्टूबर के बीच हुआ था जिसमे नदीम ने भी भाग लिया।हजारों बच्चो के सामने अपनी विचार रखे, व क्विज में भाग लिया ।जिसमे युवा वैज्ञानिक मो नदीम को 83% अंक प्राप्त हुए है।
इस मौकें पर नदीम की माता मुन्नी,भाई इरफान, गुल्लू,सोनू, हिमंसू ,कपिल शर्मा हर्षित व गुरू जी आदि ने बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।