युवक को उसका दोस्त बता ठगे 25 हजार रुपये

हापुड़। साइबर ठगों ने एक युवक से 25 हजार रुपये ठग लिए। जानकारी होने पर युवक ने बैंक में संपर्क किया, तो उसे ठगी के बारे में पता चला। युवक ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

गांव टियाला निवासी विनीत ने बताया कि 17 मार्च को उसके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह उसका दोस्त बोल रहा है। एक दोस्त का नाम लेकर उसने बातचीत शुरू की और झांसे में ले लिया और कहा कि वह किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हो गया है और उसे 25 हजार रुपयों की सख्त आवश्यकता है।

झांसे में आकर पीडि़त ने गूगल पे के जरिए उसके बैंक खाते में तीन बार में 25 हजार रुपये डलवा दिए। इसके बाद उसने अपने दोस्त को फोन कर उसका हाल चाल पूछा तो उसे ठगी के बारे में पता चला। थाना देहात प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि साइबर सेल को मामले में अवगत कराते हुए रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।

Exit mobile version