गढ़मुक्तेश्वर। मेरठ रोड पर गहरे गड्ढों के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, लेकिन अधिकारी कोई सुध लेने को तैयार नहीं है। इसे लेकर हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपकर जल्द ही गड्ढायुक्त सड़क को ठीक कराने की मांग उठाई है।
हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा के नेतृत्व में सोमवार को दर्जनों कार्यकर्ताओं मे तहसील मुख्यालय पहुंचे। जहां पर सभी कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर एसडीएम के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। कार्यकर्ताओं ने बताया कि गढ़ चौपला से लेकर गढ़ क्षेत्र के गांव नानपुर तक सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो रही है। इसके चलते कई बार राहगीर सड़क हादसों का शिकार हो चुके हैं। इतना ही नहीं कई लोगों की जान तक भी चली गई है। पहले भी कई सामाजिक संगठनों ने अधिकारियों को ज्ञापन दिया है, लेकिन कोई भी विभागीय अधिकारी सड़क को ठीक कराने में रुचि लेता नजर नहीं आ रहा है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि गांव पौपाई, हिरनपुरा चौकी, दौताई के पास गहरे गड्ढे हो रहे हैं, जिससे हादसा होने का डर है।
बता दें कि यह रास्ता मेरठ, सोनीपत, मुजफ्फरनगर को जोड़ता है। इस पर रोजाना हजारों छोटे समेत भारी वाहन गुजरते हैं, जिसको मेरठ का मुख्य मार्ग माना जाता है, लेकिन कोई भी अधिकारी और कर्मचारी सड़क को ठीक कराने में रुचि नहीं ले रहा है। जिसकों लेकर हिंदू युवा वाहिनी के सचिन सिरोही, भरत राणा, दुष्यंत चौहान, मनोज राणा, अतुल, प्रदीप, अंकित, धमेंद्र, मोनू, सुरेंद्र, हिमांशु, प्रशांत, आशीष और आकाश ने मेरठ रोड पर हो रहे गड्ढों से निजात दिलाने की मांग को लेकर एसडीएम के नाम का ज्ञापन तहसीलदार विवेक भदौरिया को सौंपा है।
एसडीएम विजयवर्धन तोमर का कहना है कि पत्र के अनुसार विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर जल्द ही गड्ढों से निजात दिलाई जाएगी, जिससे आवागमन में दिक्कत नहीं झेलनी पड़ेगी।