मेज पर रखे शराब से भरे गिलासों के साथ दरोगा की वीडियों वायरल


हापुड़ / गढ़मुक्तेश्वर।
नगर कोतवाली में तैनात एक एसआई की कमरे में बिना वर्दी के मेज पर रखे शराब के गिलासों के साथ वीडियों इंटरनेट पर वायरल हो रही है। जिसको लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के लोगों के फोन पर इंटरनेट मीडिया एक वीडियों तेजी से वायरल हो रही है। वीडियों ने कोतवाली में तैनात एक एसआई एक कमरे में बिना वर्दी के बनियान में बैठा हुआ है। उसकी मेज पर दो गिलासों में शराब रखी हुई है। वीडियों में एक अन्य डायलाग को एडिटिंग की गई है। वीडियों को लोग अधिक से अधिक लाइक कर रहे है साथ ही विभिन्न प्रकार के कमेंट कर रहे है। गढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने कहा कि मामलें में वीडियों की जांच कर कार्रवाई जायेगी।

Exit mobile version