मुख्यमंत्री योगी के हापुड़ आगमन की तैयारी को लेकर डीएम एसपी ने की बैठक,विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास के पत्थर बनवानें की तैयारी के निर्देंश

हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
डीएम अनुज सिंह ने
मुख्यमंत्री योगी के हापुड़ आगमन की तैयारी कौ लेकर एसपी ने साथ अधिकारियों की बैठक की । विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास के पत्थर बनवानें की तैयारी के निर्देंश भी दिए।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुज सिंह, पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर , मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह व जिलाधिकारी जयनाथ यादव माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में आगमन को लेकर जनपदीय अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक में एक्शन पीडब्ल्यूडी को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के आगमन को लेकर एक लेआउट तैयार करा ले और बैरिकेडिंग, पार्किंग, साउंड सिस्टम इत्यादि की व्यवस्था समय से पूर्व सुनिश्चित कर ली जाएं।
. जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी पिलखुवा व जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि नगर व ग्रामीण क्षेत्रों की साफ-सफाई बेहतर दिखनी चाहिए। आस-पास के गांव साफ-सुथरे रहे। जनपद के किसी भी स्थान पर जल जमाव नहीं रहना चाहिए।
. मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि एंबुलेंस एवं स्वास्थ्य संबंधी सभी आवश्यक सुविधाओं की तैयारी समय से पूर्व कर ली जाए। उन्होंने समस्त कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों से कहा कि शिलान्यास व लोकार्पण हेतु पत्थर इत्यादि तैयार करा ले जिन विभागों के शिलान्यास व लोकार्पण होने हैं वह अपनी देखरेख में पत्थर तैयार कराएं इसके लिए जिलाधिकारी ने एक्शन पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए कि वह सभी विभागों से समन्वय करते हुए एक जैसे पत्थर बनाने हेतु संबंधित को निर्देशित करें। सांसद निधि व विधायक निधि के कार्य पर सांसद व विधायक का नाम अंकित कराया जाए। संबंधी अधिकारी लाभार्थियों की विधानसभा वार सूची तैयार कर कार्यक्रम स्थल पर बैठने की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी दूर से आने वाले लाभार्थियों हेतु बस की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। शहरी क्षेत्र में एसएसजी की महिलाएं उपस्थित रहे और लाभार्थियों को भी इकट्ठा करके लाएं। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों व खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपस में समन्वय बनाकर ग्राम वार सूची तैयार करें सभी विभाग के अधिकारी अपनी – अपनी परियोजनाओं के बारे में सूची बनाकर अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी को प्रस्तुत करा दें।
. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर दिए गए निर्देशों का सभी जनपद स्तरीय अधिकारी गंभीरता से अनुपालन करें साथ ही अपने अपने कार्य को समय से पूर्ण करते हुए उसकी जानकारी उपलब्ध कराएं ।
बैठक में समस्त उपजिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जिला पंचायत राज अधिकारी समस्त खंड विकास अधिकारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version