मुख्यमंत्री योगी का आधिकारिक कार्यक्रम आया ,22 सितम्बर को पहुंचेगें हापुड़
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना/अनूप)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अधिकारिक कार्यक्रम हापुड़ पहुंच गया। 22 सितम्बर की दोपहर वे हापुड़ पहुंचेंगें,जहां उनके अनेक कार्यक्रमों में भाग लेगें।
लखनऊ से आज सुबह पहुंचें कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री योगी 1.15 मिनट पर कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होगें और 1.15 मिनट पर हेलीपेड पर पहुंचेंगें, 1.20 पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री योगी 1.20 मिनट से 2.20 मिनट तक जनपद के करोड़ों रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास, लोकार्पण आदि करेगें और लाभार्थियों को प्रमाणपत्र व जनसभा को सम्बोधित करेगें।