मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर संविदाकर्मियों ने ऊर्जा निगम के जेई के खिलाफ दिया धरना

गढ़मुक्तेश्वर। कोतवाली में निविदा संविदा कर्मचारी सेवा समिति पश्चिमी यूपी के सचिव नरेन्द्र त्यागी के खिलाफ अवर अभियंता द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया, जिसके विरोध में सभी संविदा कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। गुस्साए कर्मचारियों ने अवर अभियंता द्वारा मुकदमा वापस न लेने तक धरना जारी रखने का निर्णय लिया है।

सेवा समिति के खंड अध्यक्ष विपिन शर्मा के नेतृत्व में संविदा कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार को अधिशासी अभियंता कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने बताया कि लोधीपुर में स्थित बिजली घर में संविदा कर्मचारी नरेन्द्र त्यागी तैनात है। जो ऊर्जा निगम की लापरवाही और कर्मचारियों के साथ होने वाले उत्पीड़न की आवाज उठाते रहते हैं। जेई केपी शर्मा ने झूठे आरोप लगाते हुए कोतवाली में नरेन्द्र त्यागी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। यदि जेई अपना मुकदमा वापस नहीं लेता है, तो कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। राजस्व वसूली और डिस्कनेक्शन के कार्य पूरी तरह से बंद रहेगा। इस मौके पर मोहम्मद कासिफ, शिवकुमार गिरि, कपिल शर्मा, राधे श्याम वर्मा, नितिन पंडित, लोकेश, राजकुमार उपाध्याय, जसवंत, मोनू कुमार, धर्मपाल, हरिओम, जोनी समेत दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे।

अधिशासी अभियंता कृष्ण अवतार विश्वकर्मा ने बताया कि जेई और संविदा कर्मचारी नरेन्द्र का व्यक्तिगत मामला है। इस संबंध में कर्मचारियों को कार्य बहिष्कार नहीं करना चाहिए। दोनों पक्षों को एक बार साथ बैठाकर मामले के निस्तारण कराने का प्रयास किया जायेगा।

Exit mobile version