मिनीलैंड स्कूल की पहलःस्वरोजगार के लिए कोविड़ पीड़ित महिलाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण
हापुड़। कोविड 19 की वैश्विक महामारी के संक्रमण काल की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों की शिकार महिलाओं को स्वरोजगार के लिए मिनीलैंड कॉन्वेंट स्कूल निःशुल्क प्रशिक्षण देगा। स्कूल की नई पहल से महिलाओं को लाभ मिलेगा।
स्कूल प्रबंध समिति सदस्य एवं मुख्य सलाहकार नीलम खुराना ने बताया कि कोविड 19 की शिकार ऐसी महिलाएं जिन्होंने परिवार को चलाने वाले पुरूष जीवनसाथी को खो दिया है। परिवार के सम्मुख जीवोपार्जन का संकट उत्पन्न हो गया है। ऐसी जरूरतमंद महिलाओं के निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण 23 अगस्त से शुरू होगा। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद नारी शक्ति को अपने पैरों पर खड़े होने योग्य बनाना है। प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क दिया जायेगा।