मिनीलैंड दा ग्लोबल स्कूल में दो दिवसीय क्रीडा प्रतियोगिता हुई आयोजित , विजेताओं को किया भाजपा जिलाध्यक्ष व प्रबंधक सुभाष खुराना ने सम्मानित
हापुड़। मिनीलैंड दा ग्लोबल स्कूल के प्रागंण में दो दिवसीय क्रीडा प्रतियोगिता तथा वसंत पंचमी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष स्कूल की प्रबंधक समीति द्वारा दीप प्रजज्वलित करके किया गया।
इस अवसर पर दौड, वॉलीवॉल कबडडी, खो-खो, चैस, कैरम तथा सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वॉलीवॉल में येलो हाउस, कबडडी में ग्रीन हाउस, खो-खो में टीम ए चैस में अमन ने प्रथम स्थान वंश ने द्वितीय स्थान, एफ कैरम में अमन ने प्रथम स्थान जतिन ने द्वितीय स्थान बर्थडे कैप रेस में ग्रेसी ने प्रथम तान्या ने द्वितीय खुशवंत ने तृतीय स्थान कोन व 100 मीटर रेस मे आर्यन, अरहान ने प्रथम नायरा, धनुष ने द्वितीय कनीका पार्थ ने तृतीय, लैग रेस में यर्थात ने प्रथम मयंक ने द्वितीय मनीष ने तृतीय, फरोग रेस में देवराज ने प्रथम आहत ने द्वितीय सियान ने तृतीय बॉल इन बकीट रेस मे रीतुल ने प्रथम, चेयर जमपींग रेस में हर्षित ने प्रथम लवीश ने द्वितीय रबाब ने तृतीय, बॉल व पेपर बॉल रेस में डेविड अदीबा, अफीफ व अरपीत ने प्रथम हर्षित व प्रथन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश तौमर और विशिष्ट अतिथि राजेश शर्मा ने विजेता टीम को पुरस्कार वितरित किए साथ ही बच्चो को इसी प्रकार भविष्य में जीतने की प्रेरणा दी।
स्कूल के प्रबंधक सुभाष खुराना ने माँ सरस्वती को ज्ञान की देवी तथा उनके महत्व पर प्रकाश डाला।