हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
माहेश्वरी सभा रजि० हापुड़ द्वारा होली पर्व महोत्सव पर श्री राधावल्लभ लाल जी महाराज मंदिर में भगवान श्री ठाकुर बांके बिहारी लाल जी महाराज का संकीर्तन किया गया ।जिसमें मुख्य यजमान संदीप तापड़िया ट्रस्टी मंदिर ने भगवान ठाकुर श्री बांके बिहारी जी महाराज की सपरिवार पूजन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया ।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फूलों की होली रही ।
कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप से सर्व मुकेश कुमार तापड़िया, अंकुश तापड़िया, विशाल सोमानी, अंकुर सोमानी, अनुज सोमानी, नितेश कुमार महेश, अभिषेक सोमानी, सुशील मालपानी, राघव माहेश्वरी, ललित सोमानी, प्रमोद सोमानी, पंकज मालपानी, कमल मालपानी, योगेश हरकुट, शशी महेश, गीता महेश, आशी सोमानी, माधवी माहेश्वरी, अलका खटोड़, आदि व्यक्तियों सहित समाज के 90% परिवारों ने भाग लिया ।
कार्यक्रम के पश्चात् प्रसादी भोजन का आयोजन किया गया एवं चलते समय पंच मेवा प्रसाद वितरण किया गया व गुलाल से होली मिलन किया गया ।