मां अन्नपूर्णा रसोई में 400 व्यक्तियो को करवाया भोजन

पिलखुवा। एसोसिएशन ऑफ अलायंस क्लब इंटरनेशनल पिलखुवा संस्था द्वारा आयोजित पंचम मां अन्नपूर्णा रसोई में 400व्यक्तियो ने भोजन प्राप्त किया एवम रसोई का शुभ मुहूर्त अशोक गुप्ता व डा0 शशिकिरण गॉवनर एलायंस क्लब द्वारा किया गया

इस मौकें पर राजीव तोमर ,डी एस शर्मा, चौधरी सतेंद्र ,विनोद सैनी ,नवनीत गोयल ,सौरभ कंसल ,प्रदीप गोयल, धर्मेंद्र मित्तल ,शिवकुमार गर्ग ,अशोक कुमार आदि ने सहयोग किया।

Exit mobile version