महिला ने लगाया पड़ोसी पर रेप कर अश्लील वीडियो व फोटो बनाने का आरोप
हापुड़।क्षगढ़मुक्तेश्वर के मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने जबरन नशीला पदार्थ खिलाकर महिला से दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिया।
गढ़ निवासी मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि वह पड़ोस में ही रहने वाली अपनी रिश्तेदार के घर गई हुई थी, उसे घर पर छोड़कर रिश्तेदार महिला किसी काम से चली गईं। इसी बीच मोहल्ले का ही व्यक्ति वहां पहुंचा और दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोलने पर आरोपी ने उसकी रिश्तेदार के बारे में पूछा, जिनके घर न होने पर व्यक्ति ने उसे खाने के लिए रसगुल्ला दिया। मना करने पर आरोपी ने जबरन उसे मिठाई खिला दी।
उसने बताया कि रसगुल्ला खाने के बाद वह बेहोश हो गई, जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो भी बना लिया। महिला ने बताया कि अचानक उसकी रिश्तेदार भी घर पहुंच गई, जिन्हें देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। जिसके कुछ ही देर बाद आरोपी का बेटा उनके घर पहुंचा और अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।