महावीर विनोद राणा स्वीडन में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में होगें भारत के ध्वजवाहक होंगे

हापुड़। भारत देश को विश्व स्तर पर गोल्ड मेडल दिलाने वाले महावीर विनोद राणा 33 साल की उम्र में विश्व चैम्पियनशिप में ध्वजवाहक बनने वाले भारत के पहले एथलीट होंगे। वह उत्तर प्रदेश के जिला हापुड से ध्वजवाहक बनने वाले पहले व्यक्ति होंगे। महावीर विनोद राणा को भारत का दूसरे एकलव्य भी कहा जाता है जिन्होंने नाम नहीं “इतिहास” बनाया है। इतिहास बातों से नहीं बड़ी लंबी तपस्या से बनता है। बचपन से लेकर अब तक विनोद राणा ने बड़ी ही तकलीफो से इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं। मेहनत और संघर्ष तो बहुत से खिलाड़ी आपने करते देखे होंगे लेकिन इतना बड़ा संघर्ष और इतना लंबा समय किसी खिलाड़ी ने अपने खेल को नहीं दिया। ऐसी हिम्मत बस ईश्वर किसी किसी को ही देता है। हमें इंतजार है विनोद राणा भारत के लिए जरूर विश्व चैंपियनशिप में फिर से भारत के लिए गोल्ड मेडल लाएंगे। महावीर विनोद राणा विश्व एथलेटिक चैंपियनशिप में भारत के ध्वजवाहक होंगे।

Exit mobile version