भाषा एवं गणित के लिए शिक्षकों को दिया उपचारात्मक शिक्षण

हापुड़। परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में एसएलएन फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी के तहत कक्षा 4 और 5 के अध्यापकों के लिए प्रथम फाउंडेशन के सहयोग से भाषा एवं गणित के लिए उपचारात्मक शिक्षण आयोजित किया गया।

इस प्रशिक्षण में हापुड़ ब्लॉक व नगर हापुड़ के 148 विद्यालय के 296 शिक्षकों का 3 चरणों में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में प्रथम फाउंडेशन के आशा संदर्शिका वह गणित संदर्शिका आधारित माड्यूल से शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया।

संदर्भ दाता अखिलेश शर्मा ने बताया कि कक्षा 4 और 5 के ऐसे बच्चे जो अपनी कक्षा के अनुरूप दक्षता हासिल नहीं कर पाए हैं उनके लिए स्तर आधारित यह जो बच्चे भाषा में धारा प्रभाव नहीं पढ़ पाते उनको बेसिक समूह में तथा धारा प्रभा पढ़ लेते हैं। उनको एडवांस में 24 सप्ताह की संदर्शिका के अनुसार प्रतिदिन 60 मिनट बेसिक और 60 मिनट एडवांस पर कार्य किया जाएगा।

प्रशिक्षण में खंड शिक्षाधिकारी सूर्यकांत गिरी,अनुपम राजवंशी, कुसुम भारती आदि ने संदर्भ दाता के रूप में प्रतिभाग किया।

Exit mobile version