हापुड़। भारत विकास परिषद युवा शक्ति द्वारा संस्कृति सप्ताह के छठवें दिन बालाजी मंदिर दिल्ली रोड पर श्री राम कथा का श्रवण किया गया
महाराज रोहित रिछारिया जी द्वारा श्री राम कथा सुन सभी सदस्यों एवं भक्तों को बहुत ही आनंद की अनुभूति हुई
कार्यक्रम के पश्चात कार्यक्रम संयोजक मुद्रित मोहन अग्रवाल जी द्वारा प्रसादी की व्यवस्था की गई थी जिसे सभी सदस्यों ने मिलकर सभी भक्तों को वितरित किया व स्वयं भी पाकर आनंदित हुए
इस अवसर पर संस्था के 21 सदस्यो की उपस्थिति रही।
कविन्द्र अग्रवाल
*अध्यक्ष*
अश्वनी कुमार गर्ग
*सचिव*
अंकुर गोयल
*कोषाध्यक्ष*
सीमा जैन
*महिला संयोजिका*
मुदित मोहन अग्रवाल
*कार्यक्रम संयोजक*