भारत विकास परिषद् सृजन के सदस्यों ने बृजघाट पर चलाया सफाई अभियान
हापुड़। भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित पर्यावरण सरंक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत गंगा नदी बृजघाट स्नान घाट की सफाई की” भारत विकास परिषद् सृजन शाखा हापुड़ के सदस्यों द्वारा गंगा नदी गढ़ बृजघाट पर घाट व स्नान स्थल की स्वच्छता का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाविप प.उ.प्र. प्रान्त के पर्यावरण संयोजक सौरभ अग्रवाल का सानिध्य प्राप्त हुआ । शाखा अध्यक्ष आशीष मित्तल के निर्देशन में शाखा सदस्यों ने घाट पर फैली गंदगी के प्रति असन्तोष जताते हुए श्रम दान करते हुए कूड़े कचरे को यथा स्थान इकट्ठा कर के घाट पर स्वच्छता का संदेश देने मे प्रयास किया । घाट पर मौजूद स्ट्रीट वेंडर्स को झूठे दोने पत्तल इधर उधर न फेकने के लिए निर्देशित किया गया । इस अवसर पर ” भोला ” नामक स्ट्रीट वेंडर जो कि अपने साथ झुटे पत्तल इकट्ठे करने के लिए डस्टबिन लेकर चल रहा था उसका सार्वजनिक रूप से तालियाँ बजा कर सम्मान किया गया इस अवसर पर दीपक गर्ग, सजल अग्रवाल, अक्षत अग्रवाल, नलिन बंसल, विपुल अग्रवाल , राहुल अग्रवाल आदि ने शपथ लेते हुए संकल्प किया कि इस वर्ष सभी शाखा सदस्य 5-5 पेड़ जरूर लगाएंगे।
ततपश्चात माता गंगा की गोद मे पावन जल स्नान करके तन और मन की शुद्धि के साथ सामाजिक हित में कार्यक्रम करने के लिए आशीर्वाद लिया गया।
भारत विकास परिषद् सृजन शाखा अपने श्रेष्ठ कार्यों से राष्ट्र में अपनी अलग पहचान रखती है तथा अन्य दूसरी शाखाओं के लिए अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करती है।