गाजियाबाद / हापुड़ ।
राष्ट्रीय सैनिक संस्था के युवा विंग के प्रदेश अध्यक्षों ने संकल्प लिया कि 26 जुलाई को भ्रष्टाचार नियंत्रण के लिए पूर्व सैनिकों को प्रत्येक विभाग मे तैनात करने के लिए पूरे देश से मांग उठाई जाएगी।
राष्ट्रीय सैनिक संस्था की युवा विंग के प्रदेश अध्यक्षों की एक जूम मीटिंग आयोजित की गई |
अररुणाचल प्रदेश के युवा अध्यक्ष ताई सूरज , हरियाणा के युवा अध्यक्ष जय हिन्द , कर्नाटक प्रदेश के युवा अध्यक्ष अरविन्द एम भट्ट , जम्मू एंड कश्मीर प्रदेश के युवा अध्यक्ष बशरथ हुसैन मलिक , महाराष्ट्र प्रदेश के युवा अध्यक्ष पंकज असाटी , उत्तराखंड के संयोजक संदीप डँगवाल , विरार महाराष्ट्र के जिला अध्यक्ष जनारदन पाटेल , रुड़की के जिला अध्यक्ष गौरव सेनानी बृजेश त्यागी , नागपूर के जिला अध्यक्ष मुकेश गोयल , फीरोजाबाद के प्रदेश अध्यक्ष जयंत जैन , उत्तर प्रदेश के प्रवक्तता ज्ञानेन्द्र त्यागी , फरुखाबाद के संयोजक ओम प्रताप सोलंकी , इटावा के जिला अध्यक्ष प्रताप भदौरिया , श्री कान्त पंचाल , ग्रेटर नोएडा के युवा जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध त्यागी , इंदौर जिले के गौरव सेनानी विशाल मेहता , ईटा के जिला अध्यक्ष रमेश चंद्रा आदि अध्यक्षों ने बैठक मे भाग लिया |
राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर चक्र प्राप्त कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी ने बताया कि भारत की आबादी करीब 144 करोड़ है। जब की भारतीय फौज की नफ़री जो 15 लाख के करीब है , इस आबादी के 1% और उसके भी 1 % और उसके भी 1% से कम है | ये फौज 8 हजार किमी समुन्द्री तट और करीब 9 हजार किमी जमीनी सरहद की सुरक्षा करती है | देश मे जब भी कभी भी और जहां कहीं भी कोई आपदा आती है तो फौज को बुला लिया जाता है और स्थिति नियंत्रण मे आ जाती है | कारण ये है की प्रत्येक सिपाही कर्तव्यनिष्ठा , अनुशासन और ईमानदारी की जीती जागती इमारत है ।
भारत मे वर्तमान मे सबसे बड़ी समस्या भ्रष्टाचार की है जिसे एक आपदा कहा जा सकता है ? इस आपदा को पूर्व सैनिक नियंत्रण मे ला सकते है।
आज सर्व समिति से यह निर्णय लिया गया की 26 जुलाई को राष्ट्रीय सैनिक संस्था की देश भर की राज्य स्तर पर और जिला स्तर पर सभी युवा विंग की इकाइयां एक साथ आवाज उठाएगी की भ्रष्टाचार नियंत्रण के लिए पूर्व सैनिकों को प्रत्येक विभाग मे तैनात किया जाए | इसके लिए वे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे , सेमीनार आयोजित करेंगे और सरकार को ज्ञापन देंगे की “ भ्रष्टाचार जैसी आपदा को नियंत्रित करने के लिए प्रत्येक विभाग मे एक पूर्व सैनिक को नियुक्त कर दिया जाए “। पूर्व सैनिक को कोई विशेष ताकत देने की आवश्यकता नहीं है , केवल ईतना अधिकार दे दिया जाए की जो नीतियाँ पहले से बनी हुई है उनका ईमानदारी से जमीनी स्तर पर क्रियान्वन करना है |
हरियाणा से नवीन जय हिन्द ने कहा की स्काउट्स डिवीजन का राष्ट्रीय स्तर पर निर्देशक होने के कारण मैं हरियाणा के 3 लाख स्काउट्स तक ये आवाज पहुंचाऊँगा | राष्ट्रीय सैनिक संस्था की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रवक्ता और जागरूक किसान श्री ज्ञानेन्द्र त्यागी ने कहा की 26 जुलाई को हापुड़ मे जबरदस्त कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा | अब हम 1947 वाली “ जी हजूर “ स्थिति से बाहर आ चुके है | हमारी सोच राष्ट्रवादी है | हम समस्याओ का समाधान करने मे सक्षम है | हम इस बात का पूर्ण समर्थन करते है की कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को देश के हर भाग से एक ही आवाज आए की भ्रष्टाचार नियंत्रण के लिए पूर्व सैनिकों का सहयोग लिया जाए | रुड़की इकाई के अध्यक्ष गौरव सेनानी बृजेश ने ये सुझाव दिया की अवसर कोई भी हो , ताबड़ तोड़ पौधा रोपण से प्रारंभ होना चाहिए ।