भगवान महावीर स्वामी का 2623 वा  जन्म कल्याणक महोत्सव धूम धाम से मनाया गया , ,शहर में निकाली गई रथ यात्रा 

हापुड़/पिलखुवा (अमित अग्रवाल मुन्ना/तुषार जैन)। 

दिगंबर जैन मंदिर पिलखुवा में भगवान महावीर स्वामी का 2623 वा  जन्म कल्याणक महोत्सव धूम धाम से मनाया गया ।

जन्मोत्सव कार्यक्रम पर मंदिर में सुबह छ बजे से महावीर स्वामी जी की पूजा और प्रक्षाल की गई इसके बाद भगवान महावीर स्वामी की भव्य रथयात्रा निकाली गई। रथयात्रा का प्रारंभ दिगंबर जैन मंदिर से हुआ। रथयात्रा छिपीवाड़ा, मठमालियां, गांधी बाज़ार, जवाहर बाजार, चंडी रोड होते हुए वापस मन्दिर में पहुंची।

 रथयात्रा के मुख्यातिथि विधायक धर्मेश तोमर ने  कहा कि भगवान महावीर के आदर्शो पर हम सभी को चलना चाहिए तभी हम सभी का उद्धार संभव है।भगवान को मनोज जैन और संयम जैन रथ में लेकर विराजमान हुए ओर भगवान के रथ के सारथी निपुण जैन बने।

इस मौके पर सुखबीर जैन, सुबोध जैन, विपिन जैन, मनोज जैन, अरुण जैन, सुशील जैन,अनिल जैन, विनय जैन,सुनील जैन,सचिन जैन, निपुण जैन, अनुज जैन, हनी जैन संयम जैन रजत जैन आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version