गढ़मुक्तेश्वर। ब्रजघाट की सीताराम कुटी आश्रम के महंत सुधीर दास ने 20 दिसम्बर को कोतवाली में तहरीर दी। जिसमें उन्होंने बताया कि दीपगिरि महाराज करीब एक माह से आश्रम में ही रह रहे थे। जो 20 दिसम्बर की सुबह उसके कमरे में रखी 21 हजार रुपये की नकदी, कमंडल, विकलांग प्रमाण पत्र, एफडी, बैंक पास बुक, मोबाइल फोन और आश्रम के बाहर खड़ी उनकी कार चोरी कर ले गया।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपी दीपगिरि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।