हापुड़ (अमित मुन्ना)।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में कार सवार दंबंगों ने देर रात्रि एक बीयर के ठेके पर बीयर ना देनें से क्षुब्ध होकर गोली चला दी। जो शटर पार कर सेल्समेन को जा लगी। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया है। दो दंबंगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के ग्राम लाखन में एक बीयर का ठेका है। मंगलवार देर रात ठेकें पर तैनात सेल्समेन दिनेश सिसोदिया निवासी ग्राम आलमपुर ठेका बंद कर अपनें घर चला गया था। जबकि उसकि दूसरा साथी अतुल ठेका बंद कर ठेके के अंदर सो गया था।
पीड़ित सेल्समेन ने आरोप लगाया कि देर रात गांव के ही कार सवार शाश्वत और हिमांशु ने ठेकें पर पहुंच जबरन ठेका खुलवाकर बीयर मांगनें लगें, टाईम ओवर बताकर अतुल ने उन्हें बीयर देनें से मना कर दिया।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि बीयर ना देनें से क्षुब्ध युवकों ने उसे गालीगलौज देनें व शटर पर गोली चलानें का आरोप लगाया । गोली शटर में घुसकर अतुल को जा लगी। गोली चलनें व शौर शराबा होनें पर दोनों आरोपी फरार हो गए।
घटन की सूचना मिलते ही परिचितों ने घायल अतुल को अस्पताल में भर्ती करवाया।
एएसपी मुकेश मिश्रा ने बताया कि दोनों आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।