हापुड़़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
बंसल पंचमी के पर्व पर लायन्स क्लब हापुड़़ सनराइज व लायंस क्लब हापुड़़ ग्रेटर ने संयुक्त रूप से कड़ी चावल का वितरण किया।
रविवार को रेलवें रोड़ स्थित मसाया रेस्टोरेंट के नीचे क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों ने बंसत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कड़ी चावल वितरित की।
इस मौकें पर विजय वर्मा,ब्रजमोहन अग्रवाल एडवोकेट, सतीश बंसल,अनुज गोयल,नरेश गर्ग,अनुज मित्तल, संजय अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, विकास गर्ग, प्रियांशु गर्ग,सौरभ मित्तल, संजय सिंघल,पारुल गोयल,सीमा मित्तल, विनय वर्मा, उषा गर्ग, सुमन बंसल आदि मौजूद थे।
Like this:
Like Loading...
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।पर्यावरण को बचानें के लिए लांयस क्लब ने पहल करते हुए पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। क्लब के अध्यक्ष अनुज गोयल ने कहा कि धरती को बचानें के लिए वृक्षारोपण जरूरी हैंमंडलाध्यक्ष लियो लायन गौरव गर्ग ने लायंस वर्ष 2021--22 के अपने कार्यक्रमों मेंपौधरोपण पर्यावरण को विशेष रूप से…
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)। लायन्स क्लब हापुड़ ग्रेटर ने डाक्टर व सीए डे पर आज नगर के डॉक्टर्स व सीए को सम्मानित सम्मानित किया।क्लब के अध्यक्ष ला अनुज गोयल ने बताया कि लायनवाद में साल का पहला दिन, और सौभाग्यवंश पहले दिन डॉक्टर्स डे एवं C. A डे पर लायंस क्लब…

हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)। कोरोना महामारी के बीच कोरोना वॉरियर के रूप में कार्य करनें वाले पत्रकारों को लायंस क्लब हापुड़ ग्रेटर ने शॉल उढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। लायंस क्लब हापुड़ ग्रेटर डिस्ट्रिक्ट 321C1 के मंडलाध्यक्ष लायन गौरव गर्ग के द्वारा आह्वान पर कोविड -19 के चलते इस…
Follow Us
8 Comments