हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चमरी में चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर हजारों की नकदी व गहने चोरी करके ले गए। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।
मोहल्ला निवासी अंजू ने बताया कि वह अपनी पुत्री के साथ मकान में रहती है। जबकि उनके पति झांसी में केंद्रीय विद्यालय के पास कार्यरत हैं। 23 जून को वह अपनी पुत्री के साथ बाजार गई थीं। वापस लौटकर देखा तो मकान का ताला टूटा पड़ा था और सेफ का सामान भी बिखरा है। चोर इसमें रखी 20 हजार रुपये की नकदी व गहने चोरी कर ले गए। इस पर उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है।