मां वैष्णो धाम मंदिर में चोरों ने की नगदी व जेवरात चोरी

मां वैष्णो धाम मंदिर में चोरों ने की नगदी व जेवरात चोरी

हापुड़। थाना कपूरपुर से चंद कदमों की दूरी पर स्थित मां वैष्णो धाम मंदिर के ताले तोड़कर चोर गहने, रत्न व दान पात्र चोरी कर ले गए। पूजा अर्चना करने पहुंचे पुजारी ने मंदिर के ताले टूट देख चारी की घटना होने की जानकारी हुई। चोरी की सूचना पर मंदिर में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की।

मंगलवार की सुबह पुजारी श्यामलाल मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे तो मंदिर के ताले टूटे पड़े देखकर उनके होश उड़ गए। मंदिर में जाकर उन्होंने देखा कि चोर यहां गहने, रत्न व रुपये से भरा दानपत्र चोरी कर ले गए। उन्होंने घटना की सूचना मंदिर के ट्रस्टी व संचालक संजीव गुप्ता व पुलिस को दी। मंदिर में हुई चोरी की घटना की सूचना पर सीओ पिलखुवा अनीता चौहान भी भी मौके पर पहुंची। इस दौरान सीओ ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की।

बताया जा रहा है चोरी की पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सीओ ने मंदिर में कार्यरत कर्मचारियों से भी घटना की पूरी जानकारी ली। चोर जाल पर लगी जंजीर को काटकर मंदिर
की दूसरी मंजिल पर लगे मेन गेट के ताले तोड़कर मंदिर में घुसे थे। दो वर्ष पहले भी मंदिर में चोर चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं।
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि मंदिर में हुई चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए स्थानीय पुलिस को निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version