बाईकों की टक्कर में महिला की मौत,दो गंभीर रूप से घायल

हापुड़।

थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में रविवार को आमने सामने की हुई टक्कर में एक महिला की मौत हो गई, जबकि पति व बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।शव को पीएम को घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है‌।

जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के थाना स्थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा बुगरासी निवासी नवीन कुमार मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। ।

रविवार को वह नवीन एक
कंपनी के मुख्य कार्यालय गढ़मुक्तेश्वर में अपने पत्नी और पुत्र आयुष के साथ आया था। कार्य खत्म होने के बाद वह बाइक से घर लौट रहा था।

गढ़ के स्थाना रोड पर बागड़पुर मार्ग के पर सामनें से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। जिसमें टक्कर लगने से नवीन, उसकी पत्नी संगीता व पुत्र घायल हो गए। घायलों को लोगों की मदद से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अस्पताल में डॉक्टर ने संगीता को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

थाना प्रभारी सोमवीर सिंह ने बताया कि बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक महिला की मौत हो गई, जबकि मृतका का पति व बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। शव को पीएम को भेज दिया गया।

Exit mobile version