बंसल बीकानेर की पेस्ट्री खाने से बच्ची की बिगड़ी तबियत ,1.40 लाख 140 रू. का हर्जाना दिलानें की मांग

हापुड़।

हापुड़ के तहसील चौपलें स्थित
बंसल बीकानेर की पेस्ट्री खाने से बच्ची की तबियत बिगड़ने का आरोप लगाते हुए मां ने उपभोक्ता फोरम में दावा करते हुए 1.40 लाख रु. 140 रू. का हर्जाना दिलानें की मांग की हैं।

जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन निवासी प्रियंका त्यागी हापुड़ में अपने मायके में आई हुई थी। 18 अगस्त 2022 की शाम वह अपनी पुत्री अहाना के साथ गढ़ रोड स्थित बंसल बीकानेर पर पहुंची। जहां उन्होंने 160 रुपये की तीन स्ट्राबेरी पेस्टी और एक पाइन एप्पल की पेस्ट्री खरीदकर खाई थी। घर पहुंचने पर अहाना को फूड प्वाइजनिंग होने से तबियत खराब हो गई। जिस पर उसे एक बाल रोग विशेषज्ञ को दिखाया गया।

महिला ने आरोप लगाया कि पेस्ट्री बासी थी। जिसके चलते उसे दिक्कत हुई। जिस पर 20 अगस्त को नोटिस भी दिया गया। लेकिन कोई निस्तारण नहीं हुआ। 23 सितंबर को पीड़िता ने उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में वाद दायर किया। जिसमें मानसिक व शारीरिक प्रतिपूर्ति हेतु एक लाख ‘रुपये, 20 हजार रुपये चिकित्सक का बिल, पेस्ट्री चार्ज 160 रुपये मय 18 प्रतिशत ब्याज के साथ दिलाया जाए। 20 हजार रुपये कोर्ट का खर्च दिलाने की मांग की। मामला अदालत में विचारधीन है।

Exit mobile version