फोन पर मांगी रंगदारी, जान से मारने की दी धमकी

सिंभावली। बक्सर निवासी कृष्ण कुमार शर्मा ने बुधवार को थाने में तहरीर दी है। कृष्ण कुमार का कहना है कि 24 दिसम्बर को उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने कॉल कर अभद्रता और गाली-गलौज की। कॉल करने वाले ने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। पीडि़त ने बताया कि 24 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक आरोपी प्रतिदिन कई बार उसे कॉल कर प्रताडि़त कर रहा है।

रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस वजह से उसे और उसके परिवार को जान-माल का खतरा बना हुआ है। पीडि़त ने मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग की है। सिंभावली पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version