फेसबुक पर दोस्ती कर युवती से किया रेप, ब्लैकमेलिंग से परेशान युवती के आत्महत्या मामले में पुलिस ने आरोपी के घर किया कुर्की का नोटिस चस्पा

फेसबुक पर दोस्ती कर युवती से किया रेप, ब्लैकमेलिंग से परेशान युवती के आत्महत्या मामले में पुलिस ने आरोपी के घर किया कुर्की का नोटिस चस्पा

हापुड़। गौतमबुद्ध नगर की एक युवती की दर्दनाक मौत के मामले में फरार चल रहे आरोपी के खिलाफ पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के घर और सार्वजनिक स्थानों पर धारा 82 का नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई है।

विवेचक निरीक्षक जितेंद्र बालियान के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर के थाना जारचा के विसहाडा निवासी की बहन की फेसबुक पर राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रामगढ़ गांव के रहने वाले पंकज से दोस्ती हुई थी। आरोपी पंकज ने युवती को गाजियाबाद के लाल कुआं पर मिलने के लिए बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, उसने युवती के अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए

आरोपी पंकज इन अश्लील फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर युवती से रुपयों की मांग करने लगा। लगातार ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवती ने 5 अगस्त को जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों द्वारा तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था, लेकिन वह काफी समय से फरार चल रहा है। न्यायालय के आदेश पर अब पुलिस ने धारा 82 के तहत कार्रवाई करते हुए उसके घर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया है।

Exit mobile version